सस्ती एंव सुलभ स्वास्थय सेवाओं के लिए आधुनिक दृष्टिकोण’
एमिटी विश्वविद्यालय में पांरपरिक चिकित्सा - सस्ती एंव सुलभ स्वास्थय सेवाओं के लिए आधुनिक दृष्टिकोण’’ पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन


 


 


" alt="" aria-hidden="true" />एमिटी विश्वविद्यालय में पांरपरिक चिकित्सा - सस्ती एंव सुलभ स्वास्थय सेवाओं के लिए आधुनिक दृष्टिकोण’’ पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ पब्लिक हेल्थ एंव एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट द्वारा भारत सरकार के विज्ञान एंव तकनीकी मंत्रालय के विज्ञान एंव तकनीकी विभाग के सहयोग से ‘‘ पांरपरिक चिकित्सा - सस्ती एंव सुलभ स्वास्थय सेवाओं के लिए आधुनिक दृष्टिकोण’’ विषय पर 10 से 14 फरवरी तक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका आज समापन हो गया। इस समापन समारोह में उत्तरप्रदेश के परिवार कल्याण के महानिदेशक डा बद्री विशाल सिंह, केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डा असीम अली खान, होम्योपैथी अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डा अनिल खुराना, एमिटी सांइस टेक्नोलाॅजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती एंव एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ पब्लिक हेल्थ के निदेशक डा राजीव जर्नादन ने प्रतिभागीयों को सर्टिफिकेट प्रदान किये।


इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के विभिन्न पांरपरिक चिकित्सा संस्थानों जैसे अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद, डिफेंस इंस्टीटयूट आॅफ फिजियोलाॅजी एंड एलाइड सांइस, डा बी आर सुर होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय, मोरराजी देसाई नेशनल इंस्टीटयूट आॅफ योगा से लगभग 29 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया।