महिला एवं विकास मंत्री इमारती देवी की पत्रकारवार्ता,आगामी योजनों का ब्रोशर जारी किया
महिला एवं विकास मंत्री इमारती देवी की पत्रकारवार्ता,आगामी योजनों का ब्रोशर जारी किया


 


भोपाल।कैबिनट मंत्री इमारती देवी राजधानी भोपाल में पत्रकार से रूबरू हुई।मंत्री इमारती देवी ने पुलवामा में हुए शहीदों को एक मिनट मौन रख कर दी श्रधांजलि..इमारती देवी ने विभाग की आगामी योजनों का ब्रोशर जारी किया।


महिला एवं बाल विकास आति गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए विशेष अभियान चलाएगा..इस योजना में स्वास्थ्य जांच,हितग्राही मूलक योजनाए से जोड़ना पोशक मित्र के रूप में लोगो को गोद देगे..विभाग हर दिन तीन भवनों का लोकापर्ण करेगी..बाल शिक्षा केन्द्र सीजन 2 की शुरआत की जाएगी..


जिसमे 800 नवीन बाल शिक्षा केन्द्र शुरू किए जाएंगे।पुराने 313 बाल शिक्षा केंद्रों का उन्ननयन लेवल-2 के लिए किया जायेगा..स्वाद पोषण एवं स्वास्थ्य कार्यकम की शुरुआत की जाएगी..कार्यकम में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध भोजन सामग्री से स्वादिष्ट न्यूट्रिन्स भोजन बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी..


उड़ान-2020 की शुरआत की जाएगी,जिसमे आश्रय ग्रह में रहने वाले बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बाल भवन से जोड़ा जाएगा..बच्चो को उनकी रुचि के अनुसार बाल भवन के द्वारा विभिन्न गतिविधियां से प्रशिक्षित किया जाएगा।